रितिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म वार 2 आज 14 अगस्त को रिलीज हुई है
इसी दिन रजनीकान्त स्टारर फिल्म कूली भी रिलीज हुई है और दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा रेस्पॉन्स मिल रहा है
वार 2 ने भी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये छाप दिए है लेकिन कूली थोड़ा आगे निकल गई है
पिंकविला के अनुसार वार 2 को बनाने मे मेकर्स ने 400 करोड़ रुपये खर्च कर दिए है
फिलहाल देखना यह है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कूली के सामने कितना टिकती है
हालांकि कल सुबह फाइनल डेटा के साथ पता चलेगा की की कूली और वार2 ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए
हालांकि वार ने कई सारे फिल्मों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है पर देखना यह है की यह फिल्म 1000 करोड़ के क्लब मे शामिल होती है की नहीं