TVS Ntorq 125 एक बहुत ही शानदार और बढ़िया परफॉर्मेंस वाला स्कूटर है यह स्कूटर स्टाइलिश होने के साथ-साथ दमदार और स्मार्ट फीचर के साथ लैस है आपको बता दें इस स्कूटर का लुक भी काफी स्पोर्टी है और युवाओं के लिए काफी शानदार भी। इस स्कूटर का इंजन भी काफी ताकतवर है।
कुल मिला जुला कर यह स्कूटर आम लोगों के लिए काफी बढ़िया है और अगर आप स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हो सकता है आपके लिए बेहतर विकल्प हो तो चलिए इस स्कूटर के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं इसके फीचर्स कीमत स्पेसिफिकेशन के ऊपर और नजर डाल लेते हैं।
धांसू इंजन दमदार पावर

TVS Ntorq 125 मैं आपको 124.8 सीसी का bs6 इंजन मिलता है। यह 9.25 bhp की पावर और 10.5 nm का टार्क जनरेट करता है यह इंजन आपको तेज एक्सीलरेशन और स्मूद राइडिंग का शानदार फीलिंग देता है। अगर आप पावरफुल पाना चाहते हैं तो आप इसके टॉप वैरियंट में जा सकते हैं।
जिसमे आपको 10.06 bhp की पॉवर और 10.8 nm तक की ताकत मिलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95kmph पति घण्टा की है। RACE XP और XT वेरिएंट इस सेगमेंट में काफी प्रभावशाली माना जाता है।
ब्रेकिंग और राइडिंग का जोरदार कांबिनेशन
TVS Ntorq 125 मैं आपको शानदार ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा कंपनी ने बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक्स से लैस किया है हालांकि कुछ इवेंट्स में दोनों और ड्रम ब्रेक्स भी मौजूद है आपको बता दे सभी वेरिएंट्स में कंपनी ने Synchronized braking System (SBS) दिया है क्योंकि सफर के दौरान स्कूटर हमेशा कंट्रोल में रहता है और राइडर की सेफ्टी बनी रहती है।
धांसू फीचर से लैस

TVS Ntorq 125 मैं आपको पूरी तरीके से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंपनी तरफ से मिलता है जिसमें लैप टाइमर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, ऐवरेज स्पीड, सर्विस और हेलमेट रिमाइंडर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इस गाड़ी का टॉप वैरियंट Race Xp और XT वेरिएंट्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वॉइस असिस्टेंट और दो राइडिंग मोड्स भी मिलते है।
कीमत भी बजट मे
TVS Ntorq 125 की कीमत 87500 से शुरू होकर 1.07 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है वही इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत1, 03,433 रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत 1,30,000 रुपए तक भी जाती है।
TVS Ntorq 125 आकर्षक कलरों में उपलब्ध
TVS Ntorq 125 फिलहाल भारतीय मार्केट में इन कलर में उपलब्ध है।
- Stealth black
- Nardo Grey
- Comabt Blue
- Neon
- Lighting Grey
- Harlequin Blue
- Turquoise Blue
- Race Red
- Dark black
- Race edition Red
- Amazing Red
- Race Edition Marine Blue
डाइमेंशन और कैपेसिटी
TVS Ntorq 125 डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस स्कूटर की चौड़ाई 710 mm लंबाई 1861 mm ऊंचाई 1164 mm है वही इस स्कूटर की सैंडल हाइट 770 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm व्हीलबेस 1285 mm दिया गया है इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.8 लीटर है और इसका टोटल वेट 111 kg है इसके साथ ही इसमें आपको एडिशनल स्टोरेज 20 लीटर का मिलता है।
Width | 710 MM |
Height | 1164 |
Length | 1861 mm |
Saddle Height | 770 mm |
Ground Clearnce | 155 mm |
Wheelbase | 1285 mm |
Fuel Tank Capacity | 5.8 litre |
Total Weight | 111 Kg |
Disclaimer
TVS Ntorq 125 के बारे में जानकारी हमने यहां विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और स्थान के हिसाब से दी गई जानकारी में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप इस स्कूटर को लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाएं या अधिकृत वेबसाइट पर पता करें।
इसे भी पढ़े