Tata tiago 2025: टाटा की कार् भारत में काफी फेमस है और अपनी मजबूती के लिए भी जानी जाती हैं और सबसे अच्छी बात है कि टाटा की गाड़ियों में सेफ्टी का सबसे ज्यादा ख्याल रखा जाता है इसी कड़ी में टाटा ने अपनी Tata tiago 2025 को अपग्रेड किया है यह गाड़ी गुड लुकिंग स्टाइलिश दिखने का साथ-साथ कम बजट में उपलब्ध है
टाटा ने भारतीय ग्राहकों की जरूरत को ध्यान रखकर इस गाड़ी को डिजाइन किया है अगर आप एक अच्छे बजट में बेहतरीन गाड़ी खोज रहे हैं तो यह गाड़ी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है तो चलिए इस गाड़ी के बारे में थोड़ा हम विस्तार से देख लेते हैं।
दमदार पावर बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला इंजन से लैस
Tata tiago 2025 के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 85 bhp की पावर और 113 nm का टार्क जनरेट करता है इसके साथ ही यह गाड़ी अब सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध है हमको बता दे इस गाड़ी का माइलेज भी काफी शानदार है या प्रति लीटर 19 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Tata tiago 2025 का सेफ्टी फीचर्स

Tata tiago 2025 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो गाड़ी को Global NCAP से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है आपको बता दे इस गाड़ी को सबसे कम बजट में,बेहतरीन सुरक्षित कारों में से एक बनाती है। इस गाड़ी में आपको ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड स्वीट माउंटिंग जैसे जरूरी सुविधा मिलती है।
डिजाइन और फीचर्स धांसू
Tata tiago 2025 गाड़ी का लुक पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और स्पोर्टी है इस गाड़ी में आपको एलइडी हेडलैंप फोग लैंप्स, शार्क एंटीना जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
Tata tiago 2025 कितने कलर में उपलब्ध है
Tata tiago 2025 भारतीय मार्केट में प्लेन 6 कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Ocean Blue
- Pristine White
- Tornado Blue
- Super nova coper
- Arizona Blue
- Daytona Grey
Tata tiago 2025 का डाइमेंशन और कैपेसिटी

Tata tiago 2025 की लंबाई 3767 mm चौड़ाई 1670 mm और ऊंचाई 1535 mm दिया गया है इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी पांच लोगों की है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm व्हील बेस 2400 mm दिया गया है इसमें पांच डोर मिलते हैं और बूट स्पेस जो है 242 लीटर का दिया हुआ है।
Disclaimer
Tata tiago 2025 के बारे में जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है दिए गए जानकारी में थोड़ा बहुत आपको समय और हिसाब के स्थान से बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप यह गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर अवश्य पता करें।
इसे भी पढ़े
PURE EV ETrance Neo, मात्र 73,999 मे स्टाइलिश लुक के साथ 120 Km का रेंज।
Suzuki Burgman street electric मात्र 1लाख मे, दमदार फीचर्स,शानदार लुक
Bajaj Dominar 250 2025 launch: पावर स्टाइल का जोरदार कॉन्बिनेशन