ऑटोमोबाइल शिक्षा टेक मनोरंजन बिजनेस  मौसम 
---Advertisement---

Realme Neo 7 Turbo : फोन नही बवाल है 7200 mAh बैटरी, कीमत केवल इतना ही

On: July 11, 2025 8:50 AM
Follow Us:
---Advertisement---

Realme Neo 7 Turbo: जैसे कि आप जानते हैं कि स्मार्टफोन हर एक आदमी की जरूरत बन चुकी है। स्मार्टफोन के बिना आजकल आप अधूरे हैं और हर कोई चाहता है कि उसके पास ऐसा फोन है जो न सिर्फ देखने में शानदार हो बल्कि परफॉर्मेंस में भी दमदार हो उसके साथ ही गुड लुकिंग भी हो। इसी को देखते हुए रियलमी ने भारतीय मार्केट में एक बार फिर से धमाका करते हुए अपना नया फोन Realme Neo 7 Turbo को लांच किया है।

क्या फोन अपने फीचर्स परफॉर्मेंस का बैटरी से सभी को आकर्षित कर रहा है क्योंकि इतना कम दाम में इतना ज्यादा फीचर्स आपको और किसी फोन में देखने को नहीं मिलने वाला है तो अगर आप भी ऐसी फोन लेने की सोच रहे हैं तो चलिए इस आर्टिकल को थोड़ा विस्तार से देख लेते हैं।

इस स्मार्टफोन की बॉडी और डिजाइन सुपर

Realme Neo 7 Turbo : फोन नही बवाल है 7200 mAh बैटरी, कीमत केवल इतना ही
Realme Neo 7 Turbo : फोन नही बवाल है 7200 mAh बैटरी, कीमत केवल इतना ही

Realme Neo 7 Turbo की डिजाइन की बात करें इस फोन की बॉडी आपको एवं जबरदस्त मिलने वाली है जो देखने में एकदम प्रीमियम लुक देती है इस फोन का साइज 162.4 x76.1x 8.6 mm और बजन 205 ग्राम है। जिसकी वजह से यह फोन आपके हाथों में एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देता है। इस फोन में आपको IP68/IP69 की रेटिंग मिलती है।

दमदार डिस्प्ले

Realme Neo 7 Turbo मैं आपको 6.8 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें आपको 1 बिलियन रंगों का सपोर्ट के साथ, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको 91.3% स्क्रीन तो बॉडी रेशियों मिलता है जो आपको स्क्रीन का पूरा आनंद लेने देता है चाहे आप किस स्क्रीन पर मूवी देखे हैं या गेम खेलें आपके आंखों को सुकून मिलने वाला है।

कमाल का स्टोरेज

Realme Neo 7 Turbo : फोन नही बवाल है 7200 mAh बैटरी, कीमत केवल इतना ही
Realme Neo 7 Turbo : फोन नही बवाल है 7200 mAh बैटरी, कीमत केवल इतना ही

Realme Neo 7 Turbo के स्टोरेज मैनेजर डालें तो इस फोन में आपको जबरदस्त स्टोरेज मिलता है। आपको इस स्मार्टफोन में 256 बीबी से लेकर 512gb तक के स्टोरेज और 12GB से 16GB रैम के विकल्प मिलते हैं साथ ही इसमें आपको UFS 4.0 टेक्नोलॉजी की वजह से फोन की डाटा स्पीड है वह भी बेहद फास्ट रहती है।

बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

Realme Neo 7 Turbo के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50  पिक्सल का वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है यह न सिर्फ एचडीआर और OIS सपोर्ट करता है बल्कि इस फोन में आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी मिलता है सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ इसमें आपको पैनोरमा और gyro-EIS जैसे खूबियों से लैस किया गया है।

पावरफुल बैटरी से लैस

Realme Neo 7 Turbo मे आपको 7200 mAh की बैटरी मिलती है जो फोन को लंबे समय तक चलाने वाली है इस फोन में आपको 100W की फास्ट  चार्जिंग की सुविधा मिलती है जो  इस फोन को 18 मिनट में 50% और 47 मिनट में फुल चार्ज कर देता है जिसके वजह से आपको कम टाइम में यह फोन चार्ज करने की सुविधा मिलती है और बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं रहता है।

Realme Neo 7 Turbo का फीचर्स

Realme Neo 7 Turbo के फीचर्स की बात करी थी इस फोन में आपको Wi-Fi 7,NFC, INFRARED, BLUETOOTH 5.4 और यूएसबी टाइप C जैसी बेहतरीन कनेक्टिविटी विकल्प मिलता है। फिलहाल भारतीय बाजार में दो शानदार रंगों में उपलब्ध है ब्लैक और सिल्वर।

Realme Neo 7 Turbo की कीमत

Realme Neo 7 Turbo को कीमत की बात करें तो फिलहाल भारतीय बाजार इस फोन की कीमत की आधिकारिक घोषणा अभी  नहीं हुई है लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए एक प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है यह फोन अपने सेगमेंट में बाकी ब्रांड के फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है।

Disclaimer

Realme Neo 7 Turbo के बारे में जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है हो सकता है की लांचिंग के समय की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप यह फोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टोर पर पता करें।

इसे भी पढ़े

Google Pixel 9 pro XL : 70,000 की कीमत मे मिलेगा प्रीमियम डिजाइन, और धांसू फीचर्स

Apple iphone 16 plus : 48mp कैमरा और 8GB RAM के साथ मात्र 89,990 रुपए मे

Meizu Note 22: 108mp का कैमरा, और 5000 mAh ki battery

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment