PURE EV ETrance Neo न केवल स्टाइलिश दिखता है बल्कि यह स्कूटर आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली भी है क्या स्कूटर भारतीय मार्केट में छाया हुआ है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो रेंज है 120 किलोमीटर है। और इसक काफी के फायदे हैं कंपनी ने इस स्कूटर को खासतौर पर शहरी युवाओं और कॉलेज जाने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए बनाया है।
जिससे कि युवा अपने स्कूल और ऑफिस रोज कम दाम में आ जा सके। अगर आप भी ऐसी स्कूटर की तलाश में है तो हो सकता है कि यह आपके लिए भी बेहतर विकल्प हो तो चलिए फटाफट हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में थोड़ा विस्तृत देख लेते हैं।
PURE EV ETrance Neo का दमदार फीचर्स
PURE EV ETrance Neo के फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 इंच का एलसीडी डिस्पले, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एलइडी हैडलाइट्स, एलइडी टेल लाइट्स, और उसके साथ ही आपको एंटी थेफ्ट अलार्म, स्मार्ट लॉक, मिलता है जो कि इस गाड़ी को चोरी होने से बचाता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको असिस्टेंट ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जो की आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक के साथ आता है।
दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस का शानदार कांबिनेशन

PURE EV ETrance Neo मे आपको 2.5 kwh लिथियम बैट्री मिलती है जो की बीएलडीसी मोटर के साथ मिलाकर लगभग 120 किलोमीटर की रेंज देती है कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को आप घर पर भी ले जाकर चार्ज कर सकते हैं अगर आप शहरों मे है और फ्लैट में रहते हैं तो भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी बैटरी पोर्टेबल है। आप इसे आराम से निकाल कर फ्लैट में ले जाकर चार्ज कर सकते हैं।
PURE EV ETrance Neo की कीमत

PURE EV ETrance Neo के कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में फिलहाल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Neo Sx की शुरूआती कीमत एक्स शोरूम दिल्ली 73,999 है। Neo standard जिसकी कीमत 86,987 है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वैरियंट की कीमत Neo plus 96,999 रुपये है।
PURE EV ETrance Neo कितने कलर में उपलब्ध है
PURE EV ETrance Neo फिलहाल इतने कलर मे उपलब्ध है।
- Black
- White
- Red
- Blue
- Grey
- Yellow
Disclaimer
PURE EV ETrance Neo के बारे में हमने जानकारी इंटरनेट के द्वारा और विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा करके दिया है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बुलाने की सोच रहे हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
- Suzuki Burgman street electric मात्र 1लाख मे, दमदार फीचर्स,शानदार लुक
- Bajaj Dominar 250 2025 launch: पावर स्टाइल का जोरदार कॉन्बिनेशन
- आ गया गर्दा मचाने Bajaj chetak 3001:127 km की शानदार माइलेज