One plus Ace 5 Racing: आज के समय में बिना स्मार्टफोन के इंसान अपने आप को अधूरा मानता है क्योंकि स्मार्टफोन के द्वारा वीडियो कॉलिंग से लेकर गेमिंग से लेकर फोटोग्राफी से लेकर पेमेंट से लेकर और भी कई सारे ऑप्शन मिल रहे हैं। और इसके साथ ही आपको टिकट बुक करना हो और कुछ प्लान करना हो तो आप फोन से आसानी से कर सकते हो।
अगर आप यह सब काम करने के लिए एक अच्छा सा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो तो One plus Ace 5 Racing आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है यह फोन कम कीमत में कई सारे शानदार फीचर्स के साथ लेस है जो आपकी जिंदगी को आसान बनाने वाली है तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।
धांसू फीचर्स और दमदार डिस्प्ले
One plus Ace 5 Racing कल कितना दमदार है कि पहली ही झलक में आप इसके दीवाने हो जाएंगे। इस फोन में आपको 6.77 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो की बेहतरीन कलर्स के साथ-साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक स्मूथ एक्सपीरियंस देता है।

इस फोन में आपको क्रिस्टल शील्ड ग्लास से प्रोटेक्ट स्क्रीन मिलता है जो नॉर्मल इस्तेमाल के दौरान स्केच और डैमेज से सुरक्षित रखता है इस फोन की बॉडी 163.6x76x8.2 mm की पतली डिजाइन के साथ आती है और इस फोन का कुल वजन जो है 200 ग्राम है जिसे हाथ पकड़ने में बेहद प्रीमियम महसूस होता है यह फोन ip64 रेटिंग वाले डिजाइन से लैस है जो धूल और पानी से बचाती है।
स्टोरेज और बैटरी शानदार
इस फोन में आपको 12 GB और 16GB RAM का ऑप्शन मिलता है। इस फोन में आपको 80w की फास्ट चार्जिंग मिलती है जो कुछ ही मिनट में बैटरी को फुल कर देती है।
One plus Ace 5 Racing फोन परफॉर्मेंस में भी दमदार

One plus Ace 5 Racing परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित कलर OIS 15 पर दिया गया है जो आपको एक क्लीन और फास्ट यूजर एक्सपीरियंस देता है इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 94 साइज चिपसेट और ऑक्टा कोर प्रोसेसर इतना पावरफुल दिया गया हैकि यह गेमिंग मल्टीटास्किंग आज और भी चीजों के लिए काफी बढ़िया से काम करता है इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आपको Immortailis-G720 MC12 GPU दिया गया है। जो गेमिंग लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नही है।
जबरदस्त कैमरा फीचर्स
One plus Ace 5 Racing आपको मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है इसके साथ ही इसमें OIS और PDAF फीचर मिलता है। जिससे आप प्रोफेशनल लेवल की फोटो निकाल सकते हैं इसके साथ ही इस फोन में आपको 2 मेगापिक्सल का डेट सेंसर पोर्ट्रेट शॉट मिलता है वही सामने में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जो की आपको एचडीआर और पैनोरमा मोड में सेल्फी देने में सक्षम है इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
कनेक्टिविटी और एक्स्ट्रा फीचर्स
One plus Ace 5 Racing मैं आपको WI-FI 7, Blutooth, 5.4 NFC डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेहतरीन लेटेस्ट फीचर मिलते हैं इसके साथ ही इस फोन में आपको जीपीएस, GLONASS, BDS जैसे बेहतरीन पोजिशनिंग सिस्टम भी मिलते हैं इस फोन में आपको 3.5 एमएम जैक सिस्टम नहीं मिलता है लेकिन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जारी है आप ऑडियो का बेहतरीन एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
One plus Ace 5 Racing की कीमत
One plus Ace 5 Racing की कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 31,000 से लेकर 36,000 के बीच रहने की संभावना है इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए यह फोन भारतीय मार्केट में अपना पैर जल्दी पसार सकती है।
One plus Ace 5 Racing कलर option
One plus Ace 5 Racing के कलर ऑप्शन की बात करते यह फोन भारतीय मार्केट में फिलहाल तीन कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Black
- White
- Green
Disclaimer
One plus Ace 5 Racing के बारे में हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करके आपको दिया है अगर भविष्य में आप यह फोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप इस फोन की ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी स्टोर पर जाकर अवश्य पता करें।
इसे भी पढ़े
- Realme Neo 7 Turbo : फोन नही बवाल है 7200 mAh बैटरी, कीमत केवल इतना ही
- Google Pixel 9 pro XL : 70,000 की कीमत मे मिलेगा प्रीमियम डिजाइन, और धांसू फीचर्स
- Apple iphone 16 plus : 48mp कैमरा और 8GB RAM के साथ मात्र 89,990 रुपए मे