Metro in dino box office collection Day 1: अनुराग बसु के “मेट्रो इन दोनों” मूवी काफी चर्चा में है आपको बता दे अनुराग बसु की या फिल्म 2007 में आई फिल्म “लाइफ इन ए मेट्रो” सीक्वल है। इस फिल्म में आदित्य राय कपूर, सारा अली खान,अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा अनुपम खेर ने काम किया है। आपको बता दे अनुराग बसु निर्देशित यह फिल्म “मेट्रो इन दोनों” काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थी।
और दर्शक इस फिल्म का इंतजार काफी लंबे टाइम से कर रहे थे क्योंकि अनुराग बसु की फिल्मों की कहानी काफी इंटरेस्टिंग रहती है इसके वजह से वे अपने आप को उससे अलग नहीं कर पाते है। Metro in dino 4 जुलाई को सिनेमाघर में दस्तक दिया है और इस फिल्म को बहुत ही शानदार रिव्यू मिले हैं तो चलिए हम Metro in dino box office collection Day 1 के बारे में जान लेते हैं जो कि सामने आ चुके हैं।
Metro in dino box office collection Day 1

Metro in dino box office collection Day 1 की बात करें तो जैसा कि हमने बताया या फिल्म साल 2007 में आई फिल्म “लाइव इन ए मेट्रो”का सीक्वल है और इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था।
इस फिल्म मे मुख्य किरदार
इस फिल्म में अहम किरदार के रूप में आदित्य राय कपूर,सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख,पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, और नीना गुप्ता है मूवी में रिश्तों को जिस तरीके से दिखाया गया है वह शानदार है। हालांकि इस फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस पर कमाई Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार चार करोड रुपए रही उम्मीद है यह फिल्म आगे और भी अच्छा कलेक्शन करेगी।
फिल्म की कहानी कैसी है

Metro in dino box office collection Day 1 के साथ-साथ अगर हम इस फिल्म की कहानी पर नजर डालते हैं तो अनुराग बसु ने इस फिल्म मैं एक एंथॉलजी है जिससे सभी से अलग-अलग रूप, अलग-अलग उम्र में प्यार के धागे से जुड़े हुए हैं किसी और शख्स के साथ प्यार में पड़ना, एक ही शक्स से बार-बार प्यार करना,प्लॉट को ठीक से परिभाषित करना मुश्किल है।
शायद यही पॉइंट है किरदार अपनी वाइफ से प्यार को दोबारा ढूंढता है यह फिल्में दिखाया गया है कि पुराना रिश्ता कैसे प्यार से जुड़ता है कोई तीसरा कपल लाइफ और फैशन के बीच पहले से जूझ रहा होता है तो इस फूल में एक उम्र दराज कपल से लेकर एक कम उम्र के कपल तक के जिंदगी और प्यार को बखूबी दिखाया गया है हर किसी ने अपनी एक्टिंग में जान डालने की कोशिश की है हालांकि देखना यह है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना हिट होती है।
Disclaimer
Metro in dino box office collection Day 1 के बारे में जानकारी हमने इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा करके आपको दिया है हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी प्रदान करना है धन्यवाद
इसे भी पढ़े
Maa Box office collection Day 5 : चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर नही चला जादू, जानिए कितना कमाया।
Kannappa Collection Day 3 : दूसरे दिन भी कन्नप्पा का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, जाने अब तक कितना कमाया
MAA Movie Review : समाज की कुंठित सोच पर प्रहार करती हुई एक हॉरर फिल्म “मां” काजोल का शानदार अभिनय