ऑटोमोबाइल शिक्षा टेक मनोरंजन बिजनेस  मौसम 
---Advertisement---

MAA Movie Review : समाज की कुंठित सोच पर प्रहार करती हुई एक हॉरर फिल्म “मां” काजोल का शानदार अभिनय

On: June 27, 2025 2:39 PM
Follow Us:
Maa Box office collection Day 5 : चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर नही चला जादू, जानिए कितना कमाया।
---Advertisement---

MAA Movie Review in hindi: इन दोनों अजय देवगन की पत्नी काजोल देवगन अपनी शानदार और मेथेलॉजिकल हॉरर फिल्म मां की रिलीज के लेकर काफी चर्चा में है आपको बता दे इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है या फिल्म शैतान यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी है और इस फिल्म में आपको बहुत सारे समाज के कुंठित सोच पर प्रहार करते हुए सीन मिलेंगे। अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो हम यहां पर इस फिल्म का रिव्यू लेकर आए हैं पहले आप जान लीजिए कि यह फिल्म कैसी है।

MAA Movie Cast

MAA Movie Review की बात करें तो इस फिल्म को डायरेक्टर विशाल कोरिया ने डायरेक्ट किया है स्टार कास्ट इसमें काजल रोनित राय इंद्र नीला सेनगुप्ता और अन्य है इस फिल्म का समय 2 घंटे 13 मिनट है और रेटिंग इस फिल्म को 3.5/5 मिलती है।

MAA फिल्म की कहानी

MAA Movie Review की बात करें तो इस फिल्म का कहानी काफी शानदार है आपको बता दे दुनिया में कई रिश्ते होते हैं जिन पर दाग लग सकते हैं लेकिन मां का जो रिश्ता है वह अनमोल होता है एक पल के लिए औलाद कुपुत्र और कुपुत्री हो सकती है लेकिन कहा जाता है की माता कभी भी कुमाता नहीं हो सकती इसलिए मां और बच्चे का जो रिश्ता होता है।

वह अनमोल होता है मां केवल एक शब्द नहीं है वह शक्ति है जो अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से अकेले लड़ सकती है मां वह ताकत है की उसके आंचल और दूध का कर्ज न कोई आज तक उतार पाया है ना कोई उतार पाएगा। इसलिए कहते हैं कि मां अनमोल है।

इस फिल्म की कहानी पौराणिक कहानी से प्रेरित है मगर समाज की कुंठित सोच पर प्रहार करती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा समाज में दिया गया है बेटियों के लेकर इस फिल्म में समाज की सोच पर एक कुंठित प्रहार किया गया है। फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल के चंद्रपुर से शुरू होती है जो कुरीतियां का शिकार होता है इस फिल्म में दिखाया गया है।

कि यहां से निकला एक परिवार अंबिका और शुभांकर्  अपनी बेटी के साथ कुंठित सोच के गाव से दूर रहता है। लेकिन बाद में इस कहानी में कुछ ऐसे बदलाव आते हैं जिसकी वजह से कहानी में एक नया मोड़ आता है और अंबिका यानी काजल पर यह फिल्म आकर टिक जाती है इस फिल्म में काजोल की बेटी का रोल खैरिंग शर्मा ने निभाया है काजल बेटी श्वेता या नहीं कैरन शर्मा को बचाने के लिए शैतान से भी लड़ जाती है इसकी पूरी कहानी को समझने के लिए आपको सिनेमाघर मैं जाकर एक बार देखना होगा।

काजोल की दमदार एक्टिंग

MAA Movie Review : समाज की कुंठित सोच पर प्रहार करती हुई एक हॉरर फिल्म “मां” काजोल का शानदार अभिनय

इस मेथेलॉजिकल हॉरर फिल्म में काजल की परफॉर्मेंस देखते ही बनती है इसमें वह अंबिका के रोल में है जो की एक वर्किंग वुमन है जो शहर में तो पली बड़ी है लेकिन कामकाजी महिला के साथ ही परिवार का भी बखूबी ख्याल रखना जानती है और पौराणिक कथाओं में विश्वास रखती है इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मां किस तरीके से है।

अपने बेटे और बेटी के लिए किसी से भी लड़ने का दम रखती है अंबिका के रोल  के लिए काजल बिल्कुल परफेक्ट साबित हो रही है और एक्ट्रेस ने अपना रोल के साथ न्याय किया है हां लेकिन उनके कॉस्ट्यूम आपको निराश कर सकते हैं खासकर जब मां काली की पूजा और गीत में दिखाया गया है।

रोनित राय का भी कमाल का एक्टिंग

MAA Movie Review फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में रोनित राय ने भी कमाल का एक्टिंग किया है रानी ट्राई पहले इस फिल्म में चंद्रपुर के सरपंच जाए होते हैं लेकिन बाद में ट्विस्ट आता है और कहानी आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि वह राक्षस हम सजा होते हैं शुरुआत में तो उनके लुक को देखकर यकीन करना मुश्किल होता है।

इस फिल्म में रोनित राय का ट्रांसपोर्टेशन कमल का देखने को मिलता है जो की काफी जबरदस्त है वही इस फिल्म में खेरीन शर्मा चाइल्ड आर्टिस्ट है जो काजल की बेटी श्वेता के रोल में है वह दरी सामी बच्ची का किरदार निभा रहे हैं।

शानदार डायरेक्शन

MAA Movie Review की बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भूरिया ने किया है उन्होंने कहानी के अनुसार एकदम कसा हुआ डायरेक्शन किया है इस फिल्म का स्क्रीनप्ले शुरुआत में थोड़ा स्लो होता है। मगर बाद में इस फिल्म की कहानी काफी शानदार हो जाती है और धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ लेती है इस फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाते हैं।

और क्लाइमैक्स के करीब आते ही कई तरह के राज खुल जाते हैं फिल्म की कहानी आपको कुर्सी से बात कर रखती है और आप पलक भी नहीं झपका पाते हैं काजल को पहली बार ऐसे अवतार में देखा गया है। विशाल कोरिया ने अपने डायरेक्शन से इस फिल्म मे  अपना लोहा मनवा लिया है।

फ़िल्मों के गाने कैसे है

MAA Movie Review की बात करें तो इस फिल्म में कोई खास गाना नहीं है हां लेकिन जो भी है ठीक है जो आपको अच्छे लगेंगे मां काली की आराधना करते वक्त जो गाना है काली शक्ति जो सब भरपूर है लेकिन इसमें थोड़ा सा कोरियोग्राफी का कहीं नहीं कहीं कमी दिखता है कॉस्ट्यूम डिजाइन की बात करें तो वह भी अट्रैक्ट नहीं कर रहा है।

मगर गाना ठीक-ठाक है वही इस फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की बात करें तो कुछ खास नहीं लगते हैं फिल्म का म्यूजिक सिंघम टाइप फिल्मों की तरह ही रिंग करता हुआ दिखता है कुल मिलाकर इसका म्यूजिक ठीक-ठाक कह सकते हैं।

Disclaimer

MAA Movie Review हमने अपने आधार पर दिया है अगर इसमें आपको कुछ चीज पसंद नहीं आती है तो कोई बात नहीं हम यहां पर क्लियर करना चाहते हैं कि इस फिल्म में छोटे बच्चे कुछ सींस देखकर डर सकते हैं लेकिन अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और डरावनी चीज देखना पसंद करते हैं तो आप फैमिली के साथ इसको देख सकते हैं।

माइथॉलजी में विश्वास रखते हैं तो आपके लिए परफेक्ट इंटरटेनमेंट है हालांकि फिल्म काफी अच्छा है जो समाज की सोच पर प्रहार करती है कुल मिला-जुला कर आप फिल्म देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े

  1. Suv Kia sonet 2025 दमदार फीचर्स, मात्र इतनी लाख में मिल रही है
  2. Xiaomi Poco F7: फास्ट चार्जिंग के साथ 7550 mAH की बैटरी और दमदार कैमरा मात्र किफायती दाम में

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment