Jawa 42 FJ 2025 : आज हमेशा आर्टिकल में जावा की बाइक Jawa 42 FJ का रिव्यू करने वाले हैं यह बाइक काफी जबरदस्त है और इसका फीचर्स बुलेट जैसा दिखता है यह बाइक थोड़ा रेट्रो लुक में भी दिखता है और टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त है अगर आप भी ऐसी बाइक लेना चाहते हैं लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है तो चलिए इस बाइक के बारे में थोड़ा हम विस्तार से रिव्यू कर लेते हैं
Jawa 42 FJ 2025 का फीचर्स कैसा है

Jawa 42 FJ 2025 की फीचर्स की बात करें तो जावा की इस रेट्रो बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल,एसएमएस,अलर्ट रोडसाइड अस्सिटेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं इस बाइक में आपको डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इतना ही नहीं इसमें आपको और भी कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे की एलइडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप ,और डे रनिंग लाइट्स भी मिलता है।
माइलेज और टॉप स्पीड कितनी है
Jawa 42 FJ 2025 के माइलेज और टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक का माइलेज 32 किलोमीटर प्रति लीटर का है वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें Papa 140 किलोमीटर पड़ती घंटा की रफ्तार से दिया गया है।
Jawa 42 FJ 2025 में मिलता है दमदार पावर वाला इंजन

Jawa 42 FJ 2025 मैं आपको दमदार पावर वाला इंजन मिलने वाला है जो 334 सीसी का है इसमें आपको सिंगल सिलेंडर का स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है। जो 6000 आरपीएम पर 29.6nm का टार्क जनरेट करता है। y7500 आरपीएम पर 29.1 ps पावर जेनरेट करता है।
Jawa 42 FJ 2025का डिजाइन कैसा है
Jawa 42 FJ के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक, Brushed अल्युमिनियम इंसर्ट और ब्लैकआउट इंजन इस गाड़ी के लोक को टोटली चेंज कर देते हैं जो की जबरदस्त दिखता है उसके साथी स्टाइलिश फेंडर और भी आकर्षित करता है।
Jawa 42 FJ का डाइमेंशन और कैपेसिटी
Jawa 42 FJ क्या डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो जावा कंपनी ने इस बाइक का फूल डाइमेंशन वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है केवल इस बाइक का सैडल हाइट 790 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 178 mm व्हील बेस 1440 mm दिया गया है इसका कुल वजन 184 किलोग्राम है।
Jawa 42 FJ कुल कितने कलर में उपलब्ध है
Jawa 42 FJ फिलहाल भारतीय मार्केट में कल 5 कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Mystique Copper
- Aurora Green Matte
- Deep Black Matte Red Clad
- Cosmo Blue Matte
- Deep Black Matte Black Clad
Jawa 42 FJ की कीमत कितनी है
Jawa 42 FJ बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक एक्स शोरूम दिल्ली में 2,10,142 रुपए में उपलब्ध है वही ऑन रोड इसकी कीमत 2,39,177 रुपए है।
Disclaimer
Jawa 42 FJ कि यह खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और स्थान के हिसाब से इसके कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आपकी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले नजदीकी डीलरशिप पर जाएं या authorized वेबसाइट पर पता करें
इसे भी पढे
Tvs Jupiter 110: स्मार्ट फीचर्स और नए लुक में मात्र 81,853 रुपए में घर लाएं
Ultraviolet of F77 2025: धांसू फिचर्स से लैस, बाइक नही बवाल है
Komaki XR7 Electric Scooter Launch: मात्र 90,000 मे मिलेगी 322 किलोमीटर की रेंज
1 thought on “Jawa 42 FJ 2025 : मात्र 2 लाख के प्राइस में बुलेट को टक्कर दे रही है यह बाइक”