Honor X6c: आप जब भी फोन करने की सोचते हैं तो हमेशा आपके मन में यह रहता है कि कम बजट में आपको बेहतरीन फीचर्स मिले जिसकी वजह से आप उसे फोन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग फोटो खींचना गेमिंग आज आसानी से कर सके।
आज हम आपके लिए ऐैसा ही फोन लेकर आए हैं जो देखने में भी दमदार और स्टाइलिश भी है यह फोन आपकी हर जरूरत को लेकर तैयार किया गया है इस फोन में आपको कई तरह के स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। अगर आप भी एक कम बजट में अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है चलिए हम इस फोन के बारे में थोड़ा हम विस्तार से देख लेते हैं।
बड़ा डिस्प्ले जो दे आपके दिल को सुकून

Honor X6c आपको बड़ा डिस्प्ले मिलता है जो आपको स्मूथ एक्सपीरियंस देता है यह 199 ग्राम का है जिसकी वजह से फोन हाथों में आसानी से फिट बैठता है इस फोन का डिस्प्ले 6.6 इंच का दिया गया है और यह फोन गेमिंग के लिए काफी बढ़िया है इस फोन में आपको TFT LCD display 120Hz रिफ्रेश रेट और 1010 निट्स पीक ब्राइट्नेस के साथ मिलता है जिसकी वजह से धूप में भी इस फोन का स्क्रीन धूप में भी काफी साफ दिखाई देता है।
बेस्ट सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस में जानदार
Honor X6c मैं आपको एंड्रॉयड 15 को आधारित माया OS9 का सपोर्ट मिलता है जो तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस में जाना जाता है। इसका Mediatek Helio G81 ULTRA प्रोसेसर और Mali-G52 ग्राफिक्स यूनिट, हल्का गेमिंग के लिए अच्छा है।
जबरदस्त कैमरा क्वालिटी

Honor X6c के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो फोटोग्राफी के शौकीन हो अच्छी तस्वीर देने में सक्षम है इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए बढ़िया है वह वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो 1080p पर इस फोन से रिकॉर्डिंग की जा सकती है जो कि इस रेंज के फोन में अच्छा अनुभव देती है।
बेहतर स्टोरेज ऑप्शन और कनेक्टिविटी
Honor X6c तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है इस प्रकार से हैं।
- 128 GB 6GB RAM
- 256 GB 6G RAM
- 256 GB 8GB RAM
इसके साथ इस फोन में अगर जरूरत पड़ती है तो माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है इसके अलावा इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर ब्लूटूथ 5.1 डुएल band वाई-फाई जैसे सुविधा मिलती है इस फोन में 3.5 जैक की सुविधा भी है।
पावरफुल बैटरी से लैस
Honor X6c मैं आपको 5300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 35w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इस फोन को अगर आपने एक बार चार्ज कर लिया तो तीन बार आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
Honor X6c की कीमत और कलर वेरिएंट
Honor X6c की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 13,999 से लेकर 16,499 के बीच रखी गई है। यह फोन भारतीय मार्केट में फिलहाल तीन रंगों में उपलब्ध है। Midnight Black, Ocean Cyan Moonlight white मे उपलब्ध है।
Disclaimer
Honor X6c के बारे में जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और जगह के हिसाब से कीमतों में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आपके फोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप नजदीकी स्टोर या ऑफिशल वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी के लिए आवश्यक पता करें,धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
Realme Neo 7 Turbo : फोन नही बवाल है 7200 mAh बैटरी, कीमत केवल इतना ही
Google Pixel 9 pro XL : 70,000 की कीमत मे मिलेगा प्रीमियम डिजाइन, और धांसू फीचर्स
Apple iphone 16 plus : 48mp कैमरा और 8GB RAM के साथ मात्र 89,990 रुपए मे
1 thought on “Honor X6c मात्र 14000 में 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा और 5300mAh की बैटरी”