Harley Davidson X440 2025: इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए हार्ले की Harley Davidson X440 2025 बाइक का रिव्यू लेकर आए हैं यह बाइक डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है और पहले ही लुक में आप इसकी दीवाना हो जाएंगे। आज हम इस बाइक के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं हम इसके फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन, डाइमेंशन और कलर वेरिएंट्स के बारे में भी बात करने वाले हैं
इसलिए अगर आप कोई अच्छी बाइक की तलाश में है तो हो सकता है कि यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो, तो चलिए इस बाइक के बारे में हम विस्तार से जान लेते हैं।
Harley Davidson X440 2025 का इंजन दमदार पावर से लैस है

Harley Davidson X440 2025 के इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक का इंजन 440 सीसी का है जिसमें सिंगल सिलेंडर एयर मिल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 400 आरपीएम पर 38 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। और 6000 आरपीएम पर 27.37 मैक्सिमम पावर पैदा करता है।
यह इंजन केवल सेल्फ स्टार्ट सिस्टम से ऑपरेट होता है और फिर सप्लाई के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है इसमें आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है जिससे कि आपकी बाइक स्मूथ चलती है।
Harley Davidson X440 2025 का फीचर्स कैसा है

Harley Davidson X440 2025 की फीचर्स को नजर डालें तो इस बाइक में आपको कई सारे एडवांस और बेहतरीन फीचर्स कंपनी की तरफ से दिए गए हैं जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेवीगेशन, रोडसाइड अस्सिटेंस, जिओ फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,जिटल ओडोमीटर, मिलता है जिसकी वजह से यह बाइक और भी दमदार बन जाती है इतना ही नहीं इस बाइक में आपको बहुत सारे एडीशनल फीचर्स भी मिलते हैं।
Harley Davidson X440 2025 की माइलेज और टॉप स्पीड कितनी है
Harley Davidson X440 2025 के माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार इसकी माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर की है और टॉप स्पीड 137 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
Harley Davidson X440 2025 डाइमेंशन और कैपेसिटी
Harley Davidson X440 2025 बाइक में आपको कंपनी की तरफ से डाइमेंशन भी काफी अच्छी तरीके से मेंशन किया गया है जैसे कि इसकी लंबाई 2168 mm सैंडल हाइट 805 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm व्हील बेस 1418 mm दिया गया है वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5 लीटर मिलती है इस बाइक की ड्राई वेट की बात करें तो 181 किलोग्राम कर्व वेट 190.5 किलोग्राम दिया गया है ।
Harley Davidson X440 2025 कितने कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
Harley Davidson X440 बाइक के कलर वेरिएंट की बात करें, तो फिलहाल यह भारतीय मार्केट में कुल सेवन कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार से हैं।
- Matte Black
- Baja Orange
- Goldfish silver
- Metallic Thick Red
- Metallic Dark Silver
- Musterd
- Musterd Denim
Harley Davidson X440 2025 कीमत कितनी है
Harley Davidson X440 2025 की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 240000 से शुरू होकर 2 लाख 80 हजार रुपए तक जाती है।
Disclaimer
Harley Davidson X440 2025 की यह खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और स्थान के हिसाब से कीमत और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप यह बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले जावा के ऑथराइज्ड वेबसाइट पर जाएं या नजदीकी डीलरशिप पर पता करें।
इसे भी पढ़े
Jawa 42 FJ 2025 : मात्र 2 लाख के प्राइस में बुलेट को टक्कर दे रही है यह बाइक
Tvs Jupiter 110: स्मार्ट फीचर्स और नए लुक में मात्र 81,853 रुपए में घर लाएं
Ultraviolet of F77 2025: धांसू फिचर्स से लैस, बाइक नही बवाल है
1 thought on “Harley Davidson X440 2025: दमदार पावर वाली हार्ले की यह बाइक मात्र 2 लाख 80 हजार में जाने इसके धांसू फीचर्स के बारे में”