ऑटोमोबाइल शिक्षा टेक मनोरंजन बिजनेस  मौसम 
---Advertisement---

Google Pixel 9 pro XL : 70,000 की कीमत मे मिलेगा प्रीमियम डिजाइन, और धांसू फीचर्स

On: July 10, 2025 11:11 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Google Pixel 9 pro XL : स्मार्टफोन आजकल आम आदमी की जरूरत बन गई है क्योंकि स्मार्टफोन के द्वारा आज के समय में आप हर काम को आसान कर सकते हैं और स्मार्टफोन का योगदान डिजिटल जगत में काफी ज्यादा है किसी को देखते हुए गूगल ने अपना शानदार फोन Google Pixel 9 pro XL लॉन्च किया है।

यह फोन काफी गुड लुकिंग एंड अट्रैक्टिव है अगर आप भी एक अच्छे बेहतर स्मार्टफोन की तलाश में है तो हो सकता है या फोन आपके लिए परफेक्ट है तो चले इसके बारे में हम थोड़ा विस्तार से इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन और नजर डाल लेते हैं।

दमदार डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन से लैस

Google Pixel 9 pro XL : 70,000 की कीमत मे मिलेगा प्रीमियम डिजाइन, और धांसू फीचर्स
Google Pixel 9 pro XL : 70,000 की कीमत मे मिलेगा प्रीमियम डिजाइन, और धांसू फीचर्स

 

Google Pixel 9 pro XL की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन को काफी मजबूत बनाया गया है यह इतना खूबसूरत डिजाइन किया गया है की कस्टमर को अपने तरफ आकर्षित कर लेता है इस फोन में आपको मजबूत और धांसू बॉडी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलता है।

इसके साथ ही इस फोन में आपको ip68 रेटिंग मिलती है जिससे यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहता है इस फोन का डिस्प्ले आपको 6.8 इंच का मिलता है जो LTPO OLED DISPLAY 120 REFRESH RATE और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लैस है।

दमदार फोटोग्राफी शानदार अनुभव

Google Pixel 9 pro XL क्रोम फोटोग्राफी आपको बेहतरीन अनुभव मिलता है इस फोन का कैमरा सेटअप खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है जो फोटोग्राफी के दीवानों के लिए एक शानदार खबर है इस फोन में आपको ट्रिपल रियल कैमरा सेट मिलता है जिसमें मुख्य 50 मेगापिक्सल का सेंसर और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है।

Google Pixel 9 pro XL : 70,000 की कीमत मे मिलेगा प्रीमियम डिजाइन, और धांसू फीचर्स
Google Pixel 9 pro XL : 70,000 की कीमत मे मिलेगा प्रीमियम डिजाइन, और धांसू फीचर्स

 

जो कि हर तस्वीर को एक खूबसूरत रूप में बदल देता है इतना ही नहीं इस फोन में आपको हाय गुड ऑप्टिकल जूम और 8k की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता मिलती है और इसका कैमरा हर स्थिति में बेहतरीन काम करता है इसके साथ इसमें आपको 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है जो आपको बेहतरीन नया अनुभव देता है।

टॉप लेवल टेक्नोलॉजी से लैस

Google Pixel 9 pro XL मैं आपको नया Tensor G4 चिपसेट मिलता है यह का म टेक्नोलॉजी पर आधारित है यह फोन AI फीचर्स में भी काफी बेहतर है और परफॉर्मेंस में फास्ट है आप इस फोन से मल्टीटास्किंग हाई एंड गेमिंग कर सकते हैं इसमें आपको 16GB रैम और 1tb तक का स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार बैटरी

Google Pixel 9 pro XL की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5060 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो पूरे दिन आराम से चलती है ऐसे साथ ही इसमें आपको 37w की फास्ट चार्जिंग मिलती है जो मात्र आधे घंटे में इस फोन को 70% तक चार्ज कर देती है इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है प्रेस फोन को अत्यधिक स्मार्ट बनती है।

Google Pixel 9 pro XL कितने कलर में उपलब्ध है

Google Pixel 9 pro XL भारतीय मार्केट में यह इन कलरों में उपलब्ध है जो इस प्रकार से हैं। 

  1. Porcelain
  2. Rose Quartz
  3. Hazel
  4. Obsidian
Google Pixel 9 pro XL की कीमत

Google Pixel 9 pro XL की कीमत भारत मे करीब 70,000 से 90,000 के बीच हो सकती है। यह फोन भारतीय बाजार मे एक अच्छी पहचान बना सकता है।

Disclaimer

Google Pixel 9 pro XL  के बारे में यह जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके दिया है इसका उद्देश्य केवल जनरल अवेयरनेस लाना है अगर आप यह फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप इसके ओरिजिनल वेबसाइट और डीलरशिप और जाकर विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

Apple iphone 16 plus : 48mp कैमरा और 8GB RAM के साथ मात्र 89,990 रुपए मे

Meizu Note 22: 108mp का कैमरा, और 5000 mAh ki battery

Google Pixel 9a: दमदार बैटरी, प्रीमियम कैमरा, कीमत मात्र 45,000 रुपये

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment