ऑटोमोबाइल शिक्षा टेक मनोरंजन बिजनेस  मौसम 
---Advertisement---

Bajaj Dominar 250 2025 launch: पावर स्टाइल का जोरदार कॉन्बिनेशन

On: July 6, 2025 9:09 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Bajaj Dominar 250 2025: भारतीय बाजार में एक बार फिर से धमाका करते हुए बजाज में अपनी दमदार परफॉर्मेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जिसका नाम है Bajaj Dominar 250 2025।

बजाज बजाज स्पोर्ट्स बाइक को नये अवतार में लॉन्च कर दिया जिसकी कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम 1.92 लख रुपए रखी गई है यह बाइक इस बार और भी ज्यादा अपग्रेड करके लॉन्च की गई है और राइडर के लिए काफी सुरक्षित बनाई गई है तो चलिए इस बाइक के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

दमदार टेक्नोलॉजी से लैस

Bajaj Dominar 250 2025 launch: पावर स्टाइल का जोरदार कॉन्बिनेशन
Bajaj Dominar 250 2025 launch: पावर स्टाइल का जोरदार कॉन्बिनेशन

Bajaj Dominar 250 2025 बाइक शानदार अवतार में दिखने वाली है इस बाइक में आपको एक नया ब्रांडेड ग्लास कलर एलसीडी क्लस्टर मिलता है जिसमें आपको स्पीडो फ्लैट को भी अच्छी तरीके से इंटीग्रेटेड करके दिया गया है या बाइक में केवल देखने में शानदार है।

बल्कि आपको राइडिंग में भी शानदार अनुभव देने वाला है इस बाइक में आपको चार एबीएस मोड मिलते हैं जिन्हें आप मैकेनिकल थ्रोटल।बॉडी के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं जिससे कि राइडर के लिए अलग-अलग सड़कों पर और मौसम के हिसाब से गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए ब्रेकिंग सिस्टम को सेट कर सकते हैं।

नया हैंडलबार और GPS माउंट से लैस

Bajaj Dominar 250 2025 launch: पावर स्टाइल का जोरदार कॉन्बिनेशन
Bajaj Dominar 250 2025 launch: पावर स्टाइल का जोरदार कॉन्बिनेशन

 

Bajaj Dominar 250 2025 मैं राइडिंग के लिए इस बार पहले से कहीं ज्यादा कंफर्टेबल बनाया गया है इस बाइक में आपको नई तरीके का डिजाइन किया गया हेंडलबार दिया गया है जिस की लंबे यात्रा पर आपको थकावट महसूस नहीं होगी इसके साथ ही इस बाइक में नया करियर और जीपीएस अमाउंट सिस्टम दिया गया है जो की लंबी दूरी करने वाले राइडर्स के लिए एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट दिया गया है।

पावरफुल इंजन

Bajaj Dominar 250 2025 मैं आपको 248.7 सीसी का लिक्विड कूलड् सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8500 आरपीएम पर 26.6 bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 nm का टार्क जनरेट करता है इसके साथ इस बाइक में आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है जो स्लिपर क्लच से लैस है और सबसे अच्छी बात है कि इसकी वजह से आपका गियर शिफ्टिंग करने में काफी आसानी होगी ट्रैफिक या हाई स्पीड में आप आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे।

बेहतरीन लुक्स शानदार कंट्रोल

Bajaj Dominar 250 2025 बाइक में आपको 17 इंच का एलॉय व्हील, अपसाइड डाउन, फ्रंट फोर्क और रियल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है जिसमें सड़कों पर पकड़, और कंट्रोल, दोनों अच्छी तरीके से होता है। इसके साथ इस बाइक में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं जिससे कि इसे कंट्रोल करने की पावर काफी अच्छी हो जाती है।

Bajaj Dominar 250 2025 कलर

Bajaj Dominar 250 2025 फिलहाल भारती मार्केट में तीन कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार से हैं।

  1. Citrus Rush
  2. Sparkling Black
  3. Racing Red
Disclaimer

Bajaj Dominar 250 2025 के बारे में हमने जानकारी इंटरनेट से और विभिन्न स्रोतों के माध्यम से दिया है हालांकि फीचर्स की कीमतें और जानकारियां समय के साथ बदल सकते हैं इसलिए अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप और जाकर अवश्य पता करें।धन्यवाद

इसे भी पढ़े

आ गया गर्दा मचाने Bajaj chetak 3001:127 km की शानदार माइलेज

KTM RC 390: मात्र इतने लाख मे लॉन्च हुई। जबरदस्त पॉवर और शानदार फीचर्स के साथ

TVS Apache RTR 160, मात्र 1.18 लाख मे, देखे फीचर्स,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment