Bajaj chetak 3001: शायद आप जब छोटे होंगे तो आपको बजाज का स्कूटर याद होगा जिसे कभी हमारे चाचा,पापा ने इस्तेमाल किया होगा। यह स्कूटर बहुत फेमस था और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए किसी विमान से कम नहीं था। बजाज ने उन्ही पुरानी यादों को ताजा करते हुए भारतीय मार्केट में फिर से बजाज चेतक को नया अवतार मे ला दिया है। जिसका नाम है Bajaj chetak 3001।
यह स्कूटर अब इलेक्ट्रिक अवतार में बाजार में दस्तक दे चुका है। स्कूटर को कई तरह के दमदार टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है और उसके डिजाइन को भी काफी सुंदर बनाया गया है तो चलिए अगर आप ऐसे किसी स्कूटर की तलाश में है जो आपके बजट में हो और जेब पर भारी भी न हो तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है चलिए हम इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन कीमत के बारे में विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।
प्रीमियम डिजाइन और बड़ा स्टोरेज

Bajaj chetak 3001 जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसमें आपको इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश और प्रीमियम मिलने वाला है यह स्कूटर भारतीय मार्केट में फिलहाल तीन रंगों में उपलब्ध है।
- Red🔴
- Blue🔵
- Yellow🟡
इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको 35 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है जो की इस सेगमेंट में काफी बड़ा है इसमें आप आसानी से हेलमेट, बाजार से सब्जी, या और भी घरेलू सामान रख कर घर ला सकते है।
नई टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स का मजबूत कांबिनेशन

Bajaj chetak 3001 मैं आपको नई टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स का मजबूत कांबिनेशन देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल डिसप्ले कॉल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे स्मार्ट ऑप्शन मिलने वाले हैं।
इसके साथ इसमें आपको हिल हॉल एसिस्ट गाइड मी होम रिवर्स मोड जैसे फंक्शन भी मिलेंगे। इतना ही नहीं आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा इस गाड़ी के कि अपने सफ़र के डाटा को आसानी से ट्रैक भी कर सकते हैं इसमें आपको एलइडी लाइटिंग का भरपूर कांबिनेशन भी मिलने वाला है।
दमदार बैटरी शानदार रेंज
Bajaj chetak 3001 मैं आपको दमदार बैटरी मिलने वाली है जो 3.0kwh की है जो बजाज चेतक के फर्श के नीचे फिट की गई है या बैटरी 127 किलोमीटर की शानदार आईडीसी(IDC) रेंज देती है
जो रोजमर्रा के शहरी सफर के लिए बढ़िया है। इस स्कूटर की बैटरी मात्र 4 घंटे में जीरो से 80% तक चार्ज करती है जिससे कि आपको बार-बार चार्ज करने का टेंशन नहीं रहेगा।
Bajaj chetak की कीमत और वेरिएंट्स
Bajaj chetak को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में उतारा गया है।
- Bajaj chetak 3001
- Bajaj chetak 3503
- Bajaj chetak 3502
- Bajaj chetak 3501
Bajaj chetak की इन सभी वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम दिल्ली में 99,900 से शुरू होती है। और टॉप मॉडल की कीमत 1,35,000 रुपये तक जाती है।
Disclaimer
Bajaj chetak 3001 के बारे में दी गई जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा इकट्ठा करके आपके सामने पेश किया है समय और जगह के हिसाब से कीमतों और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है
इसलिए खरीदारी से पहले आप निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट या ऑथराइज्ड डीलरशिप पर जाकर अच्छी तरीके से पता कर ले धन्यवाद
इसे भी पढ़े
KTM RC 390: मात्र इतने लाख मे लॉन्च हुई। जबरदस्त पॉवर और शानदार फीचर्स के साथ
TVS Apache RTR 160, मात्र 1.18 लाख मे, देखे फीचर्स,
मात्र 1.22 लाख में बुलेट को टक्कर देने आ गई रेट्रो लुक वाली Keeway SR125 बाइक