River indie electric scooter: भारतीय मार्केट में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति लोगों का रुझान काफी बड़ा है और इसका मुख्य कारण है बढ़ते हुए पेट्रोल का दाम। क्योंकि कहीं ना कहीं पेट्रोल की अपेक्षा इलेक्ट्रिक व्हीकल आम आदमी के जेब पर काफी कम बोझ डालता है। आज की वह सिर्फ गाड़ी की माइलेज के पीछे नहीं भाग रहे हैं
बल्कि उन्हें बेहतर माइलेज के साथ-साथ स्टाइलिश फीचर्स बड़ा स्पेस वाले स्कूटर खोज रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु के स्टार्टअप कंपनी River indie electric scooter को भारतीय मार्केट में उतारा है स्कूटर काफी दमदार है और देखने में खूबसूरत भी। तो अगर आप भी ऐसी स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है तो चलिए हम इस स्कूटर के कीमत फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में थोड़ा विस्तार से देख लेते हैं।
River indie electric scooter मे है कमाल का फिचर्

River indie electric scooter मे आपको शानदार एलइडी हेडलैंप जो की कर्वी फ्रंट एप्रन के साथ बेहद शानदार दिखता है इसे स्क्वायर शेप में डिजाइन किया गया है। इसमें आपको एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, बैट्री इंडिकेटर का बेहतर ऑप्शन मिलता है जिसका डिजाइन काफी खूबसूरत दिखता है। इस बाइक मे अंदर की तरफ क्रैश गार्ड लगे हुए है। इसक साथ इसमें आपको फ़्लोरबोर्ड फुल हो जाने पर पैर रखने के लिए अलग से स्पेस दिया गया है।
इसके साथ इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग यूएसबी चार्जिंग पोर्ट डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ओडोमीटर का ऑप्शन मिलता है इसके साथ इसमें आपको तीन राइडिंग मोड भी मिलते हैं। ECO, RIDE, RUSH.
पावरफुल बैटरी से लैस

River indie electric scooter मैं आपको 4kwh की दमदार बैटरी मिलती है जो 67kwh मोटर के साथ दिया गया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर की है इसकी बैटरी का स्टैंडर्ड चार्जर से मात्र 5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। खास कर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहर में ऑफिस और कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए काफी परफेक्ट है।
River indie electric scooter की कीमत
River indie electric scooter की कीमत एक्स शोरूम 1,43,000 रखी गई है। और यह फिलहाल केवल बेंगलुरु में उपलब्ध है।
River indie electric scooter कितने कलर में उपलब्ध है
River indie electric scooter फिलहाल भारतीय मार्केट में इन पांच कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।
- Red
- Storm Grey
- Winter white
- Monsoon Blue
- Spring Yellow
Disclaimer
River indie electric scooter के बारे में हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करके आपको दिया है अगर आप यह स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उसे पता करें क्योंकि समय और जगह के हिसाब से कीमतों आपको बदलाव देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़े
PURE EV ETrance Neo, मात्र 73,999 मे स्टाइलिश लुक के साथ 120 Km का रेंज
Suzuki Burgman street electric मात्र 1लाख मे, दमदार फीचर्स,शानदार लुक
Bajaj Dominar 250 2025 launch: पावर स्टाइल का जोरदार कॉन्बिनेशन