Realme P3 Ultra Smartphone: रियलमी ने भारतीय मार्केट में अपना शानदार फोन Realme P3 Ultra Smartphone को उतारा है या फोन ना दिखने में शानदार है बल्कि प्रदर्शन में भी काफी दमदार है रियलमी में मिडिल क्लास के लोगों को टारगेट करते हुए इस फोन को डिजाइन किया है.
इस फोन की दमदार बैटरी बेहतरीन कैमरा, फास्ट प्रोसेसर, और प्रीमियम डिजाइन लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है और यह फोन मिडिल क्लास के लोगों के लिए उनकी उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतर रहा है तो चलिए अगर आप भी ऐसा फोन चाहते हैं तो हम यहां पर इसके बारे में पूरा विस्तार से बता रहे हैं।
बेहतरीन डिजाइन और के साथ डिस्प्ले
Realme P3 Ultra Smartphone का डिजाइन इतना शानदार किया गया है कि इसे देखते ही आप खुश हो जाएंगे यह फोन पतला हल्का और शानदार फिनिश के साथ उपलब्ध है इस फोन का डाइमेंशन 163.1×76.9x 7.4 के डायमेंशन के साथ आता है इस फोन का कुल वजन केवल 183 ग्राम है और सबसे अच्छी बात है कि इसकी आईपी रेटिंग भी अच्छी है।

जो IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है जिसकी वजह से फोन पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहता है। इस फोन में आपको 6.83 इंच की बड़ी Amoled डिस्प्ले मिलती है। इतना ही नही इस फोन में आपको एचडीआर सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 7i आई की सुरक्षा मिलती है जिससे कि इस फोन का डिस्प्ले और भी मजबूत हो जाता है।
शानदार कैमरा आपकी हर पल को शानदार बनाए
Realme P3 Ultra Smartphone का कैमरा फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए काफी बढ़िया है इस फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का और 8mp का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है जो की OIS और मल्टी डायरेक्शनल वीडियो और फोटो कैप्चर करता है इस फोन में आप 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वॉइस में आपको 16 मेगापिक्सल का सामने का कैमरा मिलता है जो आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेहतरीन अनुभव देता है।
धांसू परफॉर्मेंस और स्टोरेज

Realme P3 Ultra Smartphone मे आपको Ultra Android 15 और Realme UI 6.0 मिलता है यह स्मार्टफोन mediatek Dimencity 8350 Ultra चिपसेट 4nm technology पर बना है। यह फोन बेहतरीन स्पीड और मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है। स्टोरेज के ऑप्शन में इस फोन में आपको 128 जीबी स्टोरेज 8GB राम 512GB स्टोरेज 12GB राम तक का विकल्प पर मिलता है यह स्मार्टफोन UFS 3.1 TECHNOLOGY के साथ बेहद ही फास्ट है।
सुपर साउंड कनेक्टिविटी
Realme P3 Ultra Smartphone मैं स्टीरियो स्पीकर्स 24-bit/192KHz Hi-Res ऑडियो के साथ रियलमी P3 अल्ट्रा का साउंड भी काफी शानदार है इस फोन में आपको वाई-फाई ह, ब्लूटूथ 5.4,एनएफसी और यूएसबी टाइप C का सपोर्ट मिलता है।
बैटरी ऐसा की पूरे दिन का टेंशन नही
Realme P3 Ultra Smartphone के बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 6000 mAh की बैटरी मिलती है। जो 80w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। यह फोन मात्र 47 मिनट मे 100℅ चार्ज हो जाता है। इतना ही नही इस फोन मे आपको 5w की रिवर चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर्स शामिल है।
कलर और कीमत भी बढ़िया
Realme P3 Ultra Smartphone के कलर की बात करें मार्केट में फिलहाल तीन रंगों में उपलब्ध है।
- Neptune Blue
- Orian Red
- Gloving Lunar White
फिलहाल इस फोन की कीमत कंपनी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन फीचर्स को देखते हुए स्मार्टफोन सेगमेंट में धूम मचाने वाला है।
Disclaimer
Realme P3 Ultra Smartphone के बारे में दिए जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से और आधिकारिक फीचर्स के तौर पर दिया है किसी भी खरीदारी से पहले आप इस उत्पाद से संबंधित ब्रांड की वेबसाइट को विकसित करें हमने यहां पर इस लेख में केवल जानकारी दिया है हमारा किसी ब्रांड से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।
इसे भी पढ़े
- Xiaomi Poco F7: फास्ट चार्जिंग के साथ 7550 mAH की बैटरी और दमदार कैमरा मात्र किफायती दाम में
- 10,000 से कम में आ गया 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला Motorola Moto G05