Motorola Moto G05: अगर आप एक अच्छा सा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो आपके जेब पर भी भारी न पड़े, तो हम आपके लाए हैं एक सस्ता बेहतरीन स्मार्टफोन Motorola Moto G05 जो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि आज के दौर में हर कोई एक स्टाइलिश टिकाऊ और शानदार परफॉर्मेंस वाला फोन लेने की सोचता है.
लेकिन महंगा होने की वजह से वह खरीद नहीं पाता है लेकिन मोटोरोला ने इस उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरते हुए, कोशिश की है की कम दाम में बेहतरीन फोन आम आदमी के लिए उपलब्ध कराया जाए।
स्टाइलिश प्रीमियम डिजाइन और स्ट्रांग बॉडी
Motorola Moto G05 फोन इतना शानदार है की पहले नजर में इसके प्रति आकर्षित हो जाएंगे इस फोन का डिजाइन काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है और इसके पीछे आपको इको लेदर फिनिश न सिर्फ प्रीमियम फील देता है बल्कि इस फोन को जब आप हाथ मे लेंगे तो एक अलग ही फीलिंग महसूस होती है।
इस फोन का बजन 188.8 ग्राम है और इसकी मोटाई केवल 8.2 mm दिया गया है इस फोन की रेटिंग आईपी 54 दिया गया है जो हल्की पानी के छीटे और धूल से सुरक्षित रखती है जिससे आप कहीं भी इस फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे।
शानदार डिस्प्ले

Motorola Moto G05 के डिस्प्ले की बात करें इसमें आपको 6.67 इंच का एक बड़ा आईपीएस एलसीडी (IPS LCD) पैनल दिया गया है। जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है इस फोन का स्क्रीन बॉडी रेशों करीब 85.2% दिया गया है और यह देखने में बहुत ही शानदार है इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है जो इस फोन को स्क्रैच से बचाती है जिससे लंबे समय तक आपके लिए नया ही बना रहता है।
बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस

Motorola Moto G05 के पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने Media tek Helio G81 Extreme प्रोसेसर दिया है जो एंड्रॉयड 15 पर आधारित है आपको बताते हैं यह प्रोसेसर आपकी हर काम को बेहद इजी कर देता है इतना ही नहीं है आप इस फोन से मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए भी काम कर सकते हैं
फिलहाल है फोन भारतीय मार्केट में कई वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको 64GB से लेकर 256 जीबी तक के स्टोरेज और 4GB से लेकर 8GB तक की रैम मिलेगी अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा अपने बजट के अनुसार चुनते हैं।
कैमरा परफॉर्मेंस जबरदस्त
इस फोन मे 50 मेगापिक्सेल का कैमरा शानदार परफॉरमेंस देता है।साथ ही साथ ही 8 मेगा पिक्सल वाला कैमरा भी शानदार सेल्फ़ी लेता है । Motorola Moto G05 फोन को म्यूजिक लवर के लिए भी खास बनाया गया है इस फोन में आपको बेहतरीन ऑडियो और आधुनिक कनेक्टिविटी मिलती है।
जिससे आप फिल्मों का लुफ्त भी उठाना पसंद करेंगे। इस फोन में इसके स्टीरियो स्पीकर और 3.5 एमएम जैक निश्चित रूप से काफी शानदार दिए गए हैं जो आपको पसंद आएंगे।इसके साथ इसमें आपको NFC सपोर्ट और USB Type – C जैसे शानदार फीचर से लैस किया गया है।
शानदार बैटरी बैकअप
Motorola Moto G05 आपको 5200 mAh का बैटरी मिलेगा जो एक बार चार्ज करने के बाद पूरा दिन भर चलेगा इतना ही नहीं इसमें आपको 18w की फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था मिलती है जी फोन की बैटरी को जल्दी से चार्ज कर देती है यह फोन आपको भारतीय मार्केट में चार खूबसूरत रंगों में मिलेगा।
- Plum Red
- Fresh lavender
- Forest Green
- Misty Blue
यह फोन आपको देखते ही पसंद आने वाला है।
कीमत भी आपके बजट में
Motorola Moto G05 के कीमत की बात करें तो आपको बता दें या फोन एक मिड रेंज सेगमेंट का फोन है इसकी कीमत वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग है लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए या फ़ोन काफी शानदार और दमदार सौदे वाला है।
क्योंकि काफी कम दाम में आपको एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस शानदार स्टाइलिश भरोसेमंद और फीचर से भरपूर फोन मिल रहा है जो आप स्टूडेंट हो या प्रोफेशनल हो या फैमिली यूजर हो हर किसी के लिए परफेक्ट है।
Disclaimer
Motorola Moto G05 कार्यालय हमने केवल आपको जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा है इसमें दी गई जानकारी ब्रांड और अधिकारी वेबसाइट सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित है इसलिए हम यहां पर आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े