ऑटोमोबाइल शिक्षा टेक मनोरंजन बिजनेस  मौसम 
---Advertisement---

Royal Enfield shotgun 650: कीमत 3,50 लाख, लेकिन फीचर ऐसा की BMW की बाइक भी फेल

On: August 14, 2025 9:25 PM
Follow Us:
Royal Enfield shotgun 650: कीमत 3,50 लाख, लेकिन फीचर ऐसा की BMW की बाइक भी फेल
---Advertisement---

Royal Enfield shotgun 650: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट पर अपना जलवा कायम रखा है और लोगों की पसंद को देखते हुए एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च की है आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के जरिए Royal Enfield shotgun 650 के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो केवल एक बाइक नहीं है बल्कि इसके चलने वाले इसे अपने सम्मान से जोड़ते हैं तो चलिए अगर आपको भी इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो हम थोड़ा यहां विस्तार से देख लेते हैं।

 

Royal Enfield shotgun 650 का फीचर कैसा है

Royal Enfield shotgun 650: कीमत 3,50 लाख, लेकिन फीचर ऐसा की BMW की बाइक भी फेल
Royal Enfield shotgun 650: कीमत 3,50 लाख, लेकिन फीचर ऐसा की BMW की बाइक भी फेल

 

Royal Enfield shotgun 650 फिर बात करें तो फीचर्स के मामले में भी यह गाड़ी लाजवाब है और आपको रॉयल फीलिंग कराने वाली है। इस बाइक में आपको एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है इसके साथ इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, नेवीगेशन मिलता है। इतना ही नहीं इस बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, और डे रनिंग लाइट्स की सुविधा भी मिलती है इसके साथ इसमें आपको लो बैट्री इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर और लो फ़्यूल  इंडिकेटर का फीचर्स में मिलता है।

Royal Enfield shotgun 650 का इंजन कैसा है

Royal Enfield shotgun 650: कीमत 3,50 लाख, लेकिन फीचर ऐसा की BMW की बाइक भी फेल
Royal Enfield shotgun 650: कीमत 3,50 लाख, लेकिन फीचर ऐसा की BMW की बाइक भी फेल

 

Enfield shotgun 650 फिर इंजन पर नजर डालें तो इस बाइक में आपको एक पावरफुल Inline Twin Cylinder, 4 stroke, SOHC, 648 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन 5650 आरपीएम पर 52.3 nm का मैक्सिमम टॉर्क और 7250 आरपीएम पर 47ps का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है यह बाइक केवल सेल्फ स्टार्टड सिस्टम से लैस किया गया है। इसमें आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है जो की राइडिंग के लिए बेस्ट है।

Royal Enfield shotgun 650 माइलेज कैसा है

Enfield shotgun 650 के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसके टॉप स्पीड की बात करें तो 171 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार है।

 

Also Read This

HONDA DIO 2025 आम आदमी का शानदार हमसफर

 

Royal Enfield shotgun 650 की डाइमेंशन और कैपेसिटी

Royal Enfield shotgun 650 के डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस बाइक की चौड़ाई 820 mm लंबाई 2170 mm ऊंचाई 1105 mm दिया गया है वही fuel tank कैपेसिटी  की बात करें तो 13.8 लीटर है और सबसे अच्छी बात है यह है कि इसमें रिजर्व मे फ्यूल 2.7 लीटर रहता है इस बाइक की सेटेलाइट 795 mm दिया गया है ग्राउंड क्लीयरेंस 141mm है और व्हीलबेस 1465 mm दिया गया है इस बाइक के कुल वजन की बात करें तो 240 किलोग्राम है और टोटल वेट 428 किलो तक सह सकती है।

Royal Enfield shotgun 650 कितने कलर वेरिएंट में उपलब्ध है

Royal Enfield shotgun 650 भारतीय मार्केट में फिलहाल चार कलर में उपलब्ध है जो इस प्रकार है।

  1. Stencil White
  2. Drill Green
  3. Plasma Blue
  4. Sheet metal Grey

Royal Enfield shotgun 650 कीमत कितनी है

Royal Enfield shotgun 650 के कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 367200 है और ऑन रोड यह बाइक आपको 4,18,870 रुपए में पड़ने वाली है।

Disclaimer

Royal Enfield shotgun 650 के बारे में हमने यह जानकारी विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और जगह के हिसाब से गाड़ी के फीचर्स और कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले ऑथराइज्ड वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर अवश्य पता करें

इसे भी पढ़े

Honda Activa e: धांसू फीचर के साथ 102 km की रेंज 80 km प्रति घंटा की स्पीड कीमत मात्र इतना ही

Bajaj Avenger Street 160: क्रूजर लुक के साथ मात्र 1.21 लाख में

Mahindra XEV 9e : इलेक्ट्रिक कारों का शहंशाह, 228 bhp की पावर

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Royal Enfield shotgun 650: कीमत 3,50 लाख, लेकिन फीचर ऐसा की BMW की बाइक भी फेल”

Leave a Comment