ऑटोमोबाइल शिक्षा टेक मनोरंजन बिजनेस  मौसम 
---Advertisement---

Bajaj Avenger Street 160: क्रूजर लुक के साथ मात्र 1.21 लाख में

On: August 12, 2025 10:41 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Bajaj Avenger Street 160: बजाज ने भारतीय मार्केट में अपनी शानदार बाइक Bajaj Avenger Street 160 को क्रूजर अवतार में उतारा है इस बाइक का लुक काफी जबरदस्त है और भीड़ में या बिल्कुल अलग दिखती है बजाज ने इस बाइक के डिजाइन पर काफी अच्छा से काम किया है और सबसे अच्छी बात है कि इस बाइक की कीमत भी एक बजट में रखी गई है

ताकि कस्टमर इसके तरफ आकर्षित हो। बजाज ने इसके फीचर्स कीमत और डिजाइन तीनों का बेहतरीन कांबिनेशन करके इस बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है अगर आप भी ऐसी बाइक लेना चाहते हैं तो आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

 

क्लासिक क्रूजर लुक आपको दीवाना बना दे

Bajaj Avenger Street 160: क्रूजर लुक के साथ मात्र 1.21 लाख में
Bajaj Avenger Street 160: क्रूजर लुक के साथ मात्र 1.21 लाख में

 

Bajaj Avenger Street 160 के क्लासिक क्रूजर लुक की बात करें तो यह बाइक फुल ब्लैक बॉडी वर्क के साथ आता है इसमें आपको ओवल हेड लैंप, टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक और लंबी टेल इस बाइक को काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

Bajaj Avenger Street 160 मे पावरफुल इंजन

Bajaj Avenger Street 160: क्रूजर लुक के साथ मात्र 1.21 लाख में
Bajaj Avenger Street 160: क्रूजर लुक के साथ मात्र 1.21 लाख में

 

Bajaj Avenger Street 160cc मे आपको एक दमदार इंजन मिलता है जो 14.79 bhp की पॉवर और 13.7 nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको हाई स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है जिसकी वजह से शहर की ट्रैफिक में भी स्मूथ चलने में सक्षम है। अच्छी बात है यह है कि इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो लंबी दूरी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि इसकी वजह से बार-बार पेट्रोल भरवाने का झंझट खत्म हो जाता है

Bajaj Avenger Street 160 कीमत कितनी है

Bajaj Avenger Street 160 के कीमत की बात करें तो यह बाइक केवल 1.21 लाख में एक्स शोरूम दिल्ली में उपलब्ध है। वही ऑन रोड नजर डालें तो यह बाइक आपको 1,41,000 के आसपास पड़ती है और अगर आप इस गाड़ी को घर लाना चाहते हैं तो मात्र 25,000 के डाउन पेमेंट पर इस बाइक को घर ला सकते हैं अगर आप 36 महीने की EMI करते हैं तो आपको हर महीने ₹4000 के आसपास भरना पड़ेगा।

Bajaj Avenger Street 160 का फीचर्स

Bajaj Avenger Street 160 मैं आपको सिंगल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, और एनालॉग technometre मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको मुख्य हेडलाइट हैलोजन मिलता है एलइडी टेल लाइट मिलता है।

Bajaj Avenger Street 160 कलर ऑपशन

Bajaj Avenger Street 160 के कलर ऑप्शन की बात करें तो भारतीय मार्केट में फिलहाल यह दो कलर में ही उपलब्ध है।

  • Ebony Black
  • Spicy Red

Bajaj Avenger Street 160 की डाइमेंशन और कैपेसिटी

Avenger Street 160 के डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस बाइक की चौड़ाई 806 mm लंबाई 2210 mm, ऊंचाई 1070 mm है। वही इस बाइक के सैडल हाइट 737 mm ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm और व्हीलबेस 1490 mm दिया गया है। इसका kerb weight 156kg दिया गया है।

Disclaimer

Avenger Street 160 के बारे में खबर हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है लेकिन अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप अधिकृत बजाज डीलर या ऑथराइज्ड वेबसाइट पर जाकर अवश्य पता करें क्योंकि समय और जगह के हिसाब से कीमतों बदलाव देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़े

Mahindra XEV 9e : इलेक्ट्रिक कारों का शहंशाह, 228 bhp की पावर

Jawa 42 2025: मात्र 1.74 लाख में मिल रही है यह दमदार बाइक

मात्र 1.45 लाख रुपए में घर ले आये Aprilia SXR 160 स्कूटर, ABS और USB चार्जर जैसे अद्भुत फीचर्स के साथ

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now