ऑटोमोबाइल शिक्षा टेक मनोरंजन बिजनेस  मौसम 
---Advertisement---

Xiomi Civi 5 pro फोन नही बवाल है मात्र 33,999 मे 6000 mAh की बैटरी और 50 MP Leica कैमरा

On: August 10, 2025 8:35 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Xiomi Civi 5 pro: आजकल स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत हो चुकी है और हर व्यक्ति चाहता है कि वह कम दाम में बढ़िया स्टोरेज वाला और बढ़िया कैमरा वाला फोन खरीद ले। क्योंकि सोशल मीडिया का जमाना है और हर किसी को बढ़िया वीडियो और बढ़िया फोटो सोशल मीडिया पर डालनी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने अपनी दमदार स्मार्टफोन Xiomi Civi 5 pro भारती मार्केट में लॉन्च किया है।

और सबसे अच्छी बात है कि इस फोन की कीमत मात्र 33, 399 रुपए है। कम दाम में बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला या फोन पहली नजर में आपको पसंद आने वाला है तो चलिए इस फोन के बारे में थोड़ा हम विस्तार से देख लेते हैं।

दमदार डिस्प्ले जो आपको पहली नजर में पसंद आ जाए

Xiomi Civi 5 pro फोन नही बवाल है मात्र 33,999 मे 6000 mAh की बैटरी और 50 MP Leica कैमरा
Xiomi Civi 5 pro फोन नही बवाल है मात्र 33,999 मे 6000 mAh की बैटरी और 50 MP Leica कैमरा

 

Xiomi Civi 5 pro की डिस्प्ले की बात करें इस फोन में आपको 6.55 इंच का Amoled Display, Dolby Vision, HDR10+ और HDR Vivid सपोर्ट करता है इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 68 बिलियन कलर्स का ऑप्शन मिलता है इसके साथ ही वीडियो गेमिंग और सोशल मीडिया स्क्रोलिंग इस फोन को अल्ट्रा स्मूथ बना देते हैं इस फोन को आप धूप में भी बेहद अच्छी तरीके से ऑपरेट कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको 3200 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है।

 

स्लिम और लाइटवेट डिजाइन का मजबूत कांबिनेशन

Xiomi Civi 5 pro फोन नही बवाल है मात्र 33,999 मे 6000 mAh की बैटरी और 50 MP Leica कैमरा
Xiomi Civi 5 pro फोन नही बवाल है मात्र 33,999 मे 6000 mAh की बैटरी और 50 MP Leica कैमरा

Xiomi Civi 5 pro के डिजाइन की बात करें तो इस फोन का प्रीमियम लुक आपको पहली नजर में दीवाना बना देता है इस फोन का वजन केवल 181 ग्राम ही है और इसकी मोटाई 7.5 mm दिया गया है इस फोन को अगर आप हाथ में पकड़ते हैं तो आपको एक अलग ही फील होता है। इसका 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों और कलरफुल Amoled डिस्प्ले हर एंगल से इस फोन को खूबसूरत बनाता है।

कैमरे की फोटो प्रोफेशनल फोटोग्राफी जैसी

Xiomi Civi 5 pro  के कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व्हाइट लेंस 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो (2.5x ऑप्टिकल जूम और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट लेस मिलता है। सबसे अच्छी बात है कि इसकी कैमरा क्वालिटी Leica लेंस की वजह से फोटो डीएसएलआर क्वालिटी की आती है सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।

दमदार प्रोसेसर

Xiomi Civi 5 pro मैं आपको Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 825 GPU, मिलता है जो गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए बेस्ट है इसके साथ इस फोन में आपको 12gb से लेकर 16GB रैम और 256 GB से लेकर 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ऐप्स और फाइल्स बिजली जैसी स्पीड मिलती है । जिसकी वजह से फोन और भी ज्यादा खास हो जाता है।

दमदार पावर वाली बैटरी

Xiomi Civi 5 pro आपको 6000 mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी इस फोन में इस्तेमाल की गई है जो पूरे दिन का बैकअप देती है इसके साथ इस फोन में आपको 67w फास्ट चार्जिंग मिलता है जो कुछ ही मिनट में इस फोन को फुल चार्ज कर देती है।

मल्टीपल कलर ऑप्शन

Xiomi Civi 5 pro भारतीय बाजार में मल्टीपल कलर ऑप्शन में मौजूद है जो इस प्रकार है।

  • Grey,
  • Rose
  • Gold
  • Violet
  • White
  • Brown
Disclaimer

Xiomi Civi 5 pro के बारे में जानकारी हमने विभिन्न तकनीकी स्रोतों और आधिकारिक डेटा के आधार पर दिया है अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट या शाओमी के स्टोर को विजिट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े

Honor X6c मात्र 14000 में 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा और 5300mAh की बैटरी

One plus Ace 5 Racing : मात्र 31,000 मे 7100 mAh की बैटरी,और धांसू कैमरा

Realme Neo 7 Turbo : फोन नही बवाल है 7200 mAh बैटरी, कीमत केवल इतना ही

 

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Xiomi Civi 5 pro फोन नही बवाल है मात्र 33,999 मे 6000 mAh की बैटरी और 50 MP Leica कैमरा”

Leave a Comment