Hero streme 125R: भारत में युवाओं का क्रेज स्पोर्ट्स बाइक की तरफ काफी ज्यादा है और जब भी कोई वह अपनी पहली बाइक छोड़ने की सोचता है तो वह कई सारे फीचर्स दमदार पावर शानदार लुक की भर्ती माइलेज और एडवांस्ड फीचर्स होता है कितना ही नहीं वह यह भी सोचते हैं कि बजट में भी हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प में भारतीय मार्केट में अपनी जानदार बाइक हीरो एक्सट्रीम 125 आर (Hero streme 125R) को बनाया है
यह बाइक अपने बोल्ड लुक से ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित करती है और सबसे अच्छी बात है की राइडिंग में भी जबरदस्त है तो चलिए अगर आप ऐसी कोई बाइक देख रहे हैं तो हम इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में यहां पर विस्तार से जान लेते हैं।
शानदार स्पोर्टी डिजाइन जो आपको दीवाना बना दे

Hero streme 125R के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक पर काफी अच्छा काम किया है। और यही वजह है कि भारतीय मार्केट में यह बाइक छाई हुई है। इसका सामने का लुक को लो- स्लैंग हेडलैंप के साथ आता है जो हीरो एक्सट्रीम 2005 से प्रेरित लगता है इतना ही नहीं इस बाइक की फ्यूल टैंक डिजाइन जो है मस्कुलर है और इसका रियल क्षेत्र स्पीड सीट के साथ जबरदस्त स्पोर्टी लक फुल देता है।
इंजन की ताकत जो हर सफर को बेहतरीन बनाएं

Hero streme 125R इंजन की ताकत की बात करें तो इस बाइक में आपको 124.7 सीसी का bs6 इंजन मिलता है जो 11.4 bhp की पावर और 10.5 nm का टार्क जेनरेट करता है यह इंजन एक हाई स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलता है और सबसे अच्छी बात है कि यह बाइक हाईवे और शहर के ट्रैफिक में भी शानदार चलती है इसकी 37mm का टेलीस्कोप और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन हर रास्ते पर कंफर्ट और कंट्रोल दोनों बहुत ही बढ़िया तरीके से देते हैं।
लाजवाब फीचर्स, राइडिंग स्मार्ट और सेफ
Hero streme 125R सिर्फ पावर और लुक्स में ही नहीं यह फीचर्स के मामले में भी काफी बढ़िया है इस बाइक में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं जैसे की फुल एलइडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट डिस्प्ले,और इसके साथ इसमें आपको और भी कई सारे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। जैसे की सेफ्टी प्लेस में आपको हजार्ड लैंप, ABS और IBS (combined Braking System) जैसे विकल्प मिलते हैं।
कीमत बिल्कुल आपके बजट में
Hero streme 125R की कीमत की बात करें तो यह बाइक वेरिएंट के अनुसार कई सारे कीमतों में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है और इस बाइक की कीमत वेरिएंट्स के अनुसार ही तय होती है इस बाइक के IBS 2B वेरिएंट्स 99,123 रुपये, single Seat ABS 1,01,479 और सिंगल सीट ABS-OBD 2B 1;03,476 एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है और कम दाम में परफेक्ट वैल्यू बाइक है।
Disclaimer
Hero streme 125R के बारे में जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको दिया है समय और जगह के हिसाब से कीमत और फीचर्स में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है इसलिए अगर आप यह बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले अधिकृत नजदीकी डॉलर या ऑथराइज्ड वेबसाइट को विजिट करें।
इसे भी पढ़े
Kawasaki Ninja ZX 10: दमदार इंजन हाईटेक फीचर्स, कीमत इतना की उड़ जाएंगे होश
Royal Enfield classic 350 : नया अवतार मे सड़कों का राजा
1 thought on “Hero streme 125R: धांसू फीचर से लैस, कीमत मात्र इतना ही”