QJ Motor SRK 400:एक ऐसी बाइक है जो की न केवल दमदार बाइक है बल्कि लुक्स में भी शानदार है और अपने परफॉर्मेंस में किसी से भी पीछे नहीं रहने वाला है अगर आप बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हो सकता है यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है यह बाइक चीन की मशहूर कंपनी QJ Motor की तरफ से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है और इस बाइक को खास तौर पर केटीएम 390 ड्यूक जैसे पॉपुलर बाइक से टक्कर देने के लिए लाया गया है।
डिजाइन ऐसा की नजर हटाना मुश्किल

QJ Motor SRK 400 आपको पहली नजर में ही दीवाना बना देगा यह बाइक इतना एग्रेसिव और स्पोर्टी दिखता है कि आप पहली बार में इसके दीवाने हो जाएंगे इस बाइक का शार्प हेडलाइट, डिजाइनर मस्कुलर, 13.5 लीटर फ्यूल टैंक रेडिएटर, अंडर बेली एग्जास्ट और टायर हगर पर लगे नंबर प्लेट और इंडिकेशन इस बाइक को खास स्ट्रीट फाइटर का लुक देते हैं।
फीचर्स में टेक्नोलॉजी और सेफ्टी का शानदार कांबिनेशन
QJ Motor SRK 400 बाइक में आपको फीचर्स और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है इसमें आपको फुल एलइडी लाइटिंग और एक शानदार अट्रैक्टिव टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलता है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस और लुक्स की बात करें तो यह बाइक बाकी गाड़ियों से बिल्कुल अलग दिखती है।

इसके सामने में अप साइड डाउन फोर्स और पीछे प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 260 मिली मीटर के ड्यूल फ्रंट रोटर और 240 मिली मीटर का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसके साथ ही इसमें डुएल चैनल ABS SYSTEM भी दिया गया है जो इस बाइक की सेफ्टी को एक नए लेवल पर लेकर जाता है।
परफॉर्मेंस के साथ कीमत भी बिल्कुल बजट में
QJ Motor SRK 400 बाइक न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी इतनी शानदार है की इसे कंपलीट streat bike बनाती है। इस बाइक का दमदार इंजन प्रीमियम फीचर्स इसको और शानदार बनाता है और यह बाइक भारत में BMW G310 R जैसे बेहतरीन बाइक के सामने एक मजबूत विकल्प के तौर पर उपलब्ध है। बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में 3.59 लाख से लेकर 3.69 लाख तक है।
QJ Motor SRK 400 डाइमेंशन और कैपेसिटी
QJ Motor SRK 400 डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात करें तो इस बाइक की चौड़ाई 820 mm, लंबाई 2080 mm, ऊंचाई 1050 mm, दिया गया है इस बाइक की सैंडल हाइट 785 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 150 mm, Wheelbase 1425 mm दिया गया है।इसके साथ ही इसकी फ्यूल कैपेसिटी जो है 13.5 लीटर की है और इस बाइक का टोटल वेट 186 किलो है। ।
Width | 800 MM |
Height | 1050 MM |
Length | 2080 MM |
Wheelbase | 1425 MM |
Ground Clearance | 150 MM |
Fuel Tank Capacity | 13.5 LITRE |
Kerv Weight | 186 KG |
QJ Motor SRK 400 कलर वेरिएंट्स
QJ Motor SRK 400 फिलहाल भारतीय मार्केट में केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है बहुत जल्दी कंपनी के द्वारा और भी कलर में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
Disclaimer
QJ Motor SRK 400 की जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके आपको यहां दिया है हो सकता है कि समय और जगह के हिसाब से कीमतों में बदलाव देखने को आपको मिले इसलिए अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता करें या इसकी ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करिए।
इसे भी पढ़े
- KTM Rc 390 GP EDITION लॉन्च कीमत मात्र 3.23 लाख, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में
- Hero Karizma Xmr मार्केट में मचा रहा बवाल, केवल 1.81 लाख से शुरू